NEWS & Updates

NDLM Centre Inaugurated by Honourable District Magistrate Mr. Deepak Anand

लाह बाज़ार स्थित फ्यूचर अकादमी ऑफ़ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी (फैक्ट) में नेशनल डिजिटल लिट्रेसी मिशन (एनडीएलएम) के अंतर्गत डिजिटल साक्षरता अभियान के सेंटर की शुरुआत शनिवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दीप प्रज्वल्लित कर की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों और छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में जब सूचनाओं के आदान प्रदान के माध्यम से कई कार्यों को मिनटों में निपटाया जा सकता है। ऐसे में जरुरत है की देश के सभी लोग डिजिटली साक्षर बने। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को अगर कंप्यूटर का ज्ञान है तो इसके माध्यम से नौकरियाँ भी आसानी से मिल सकती है। हर संस्थान में कंप्यूटर में निपुण युवाओं की मांग है। आज जरुरत है कि युवाओं को डिजिटली साक्षर किया जाये, इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जोड़ा जाये ताकि उनको भी देश के मुख्य धारा से जोड़ा जा सके और वे भी सरकार के योजनाओं का लाभ उठा सके। श्री आनंद ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के लोगों के विकास से ही देश विकास के पथ पर अग्रसर होगा। उन्होंने फैक्ट संस्था के निदेशक को ऐसे सेंटर का संचालन छपरा में शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही अधिक से अधिक ग्रामीण लोगों तक इस अभियान को पहुँचाने की बात कही।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे बिहार इप्टा के अध्यक्ष प्रो. डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि आधुनिक युग में अपनी अस्मिता जुगाए ऱखने के लिए हर आदमी को डिजीटली लिट्रेट होना युग की अनिवार्यता है, फैक्ट यह बड़ा काम करने के कारण विशेष बधाई का पात्र है, उन्होंने कहा कि आज का दिन दुनिया के दो महानायकों का जन्मदिन है एक श्रीकृष्ण कुरूक्षेत्र के महानायक हैं तो दूसरे देश के पहले और दूसरे राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णऩ आजाद भारत के महानायक हैं इन दोनों महानों के जन्मदिन शुरू हो रहे आधुनिक भारत निर्माण के इस पुनीत कार्य को आशातीत सफलता हासिल होनी ही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर के प्रसिद्द चिकित्सक डॉ एस के पाण्डेय ने कहा कि आधुनिक युग में छपरा में बैठे विदेश में रहने वाले चिकित्सकों से कंप्यूटर के माध्यम से बातचीत कर उनसे सूचनाओं का आदान प्रदान मिनटों में किया जा रहा है । ऐसा डिजिटल क्रांति के कारण संभव हुआ है । वहीँ लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष मनोज वर्मा संकल्प ने कहा कि डिजिटल साक्षरता के माध्यम से जिले के प्रत्येक परिवार को डिजिटली साक्षर करने का यह अभियान लोगों के लिए कारगर साबित होगा । उन्होंने संस्था के बेहतर भविष्य की कामना की ।

निदेशक चन्दन कुमार ने कहा कि देश के हर परिवार में एक व्यक्ति को डिजिटल साक्षर बनाना, माननीय प्रधानमंत्री के "डिजिटल भारत" अभियान का एक अभिन्न अंग है। नेशनल डिजिटल लिट्रेसी मिशन (एनडीएलएम) या डिजिटल साक्षरता अभियान (दिशा) में देश के हर उपयुक्त घर से 52.5 लाख व्यक्तियों को डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जाये आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता व अधिकृत राशन डीलरों को भी इस स्कीम में जोड़ा गया है। इस अभियान का उदेश्य प्रशिक्षु की जरुरत के अनुसार प्रासंगिक बुनियादी आई.टी. एवं आई.सी.टी. कौशल प्रदान करना है जिससे नागरिक आई.टी. सम्बंधित अनुप्रयोगों का उपयोग कर पाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग ले सकें साथ ही अपनी आजीविका के अवसरों को बढ़ा सकें। जिसके माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी और उसका लाभ वह खुद प्राप्त कर सके । उन्होंने ऑडियो वीडियों प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को बताया कि कैसे लोगों को शिक्षित किया जायेगा । उन्होने कहा की यह ट्रेनिंग सेंटर फ्यूचर मल्टी ट्रेड प्राo लिo द्वारा बनाया गया एनडीएलएम का आथोराइज्ड ट्रेनिंग सेंटर है। गौरतलब है की फ्यूचर मल्टी ट्रेड प्राo लिo बिहार प्रदेश में नेशनल डिजिटल लिट्रेसी मिशन (एनडीएलएम) / डिजिटल साक्षरता अभियान (दिशा) के लिए आथोराइज्ड ट्रेनिंग पार्टनर है।

इससे पहले आगत अतिथियों का स्वागत शाल, बुके और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरूआत कंचन बाला ने विन्दुजी के भजन से की तो प्रियंका शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह का संचालन अमित रंजन ने किया तो वहीं डॉ ओ पी गुप्ता, राजेश नाथ प्रसाद, ध्रुव पांडे, ई संजय राय, कश्मीरा सिंह, धर्मेन्द्र रस्तोगी, कबीर अहमद, अमन कुमार, पवन अग्रवाल, श्याम बिहारी अग्रवाल, संतोष कुमार सिंह, अजीत कुमार, प्रभात कुमार, सोनु कुमार, बैजु कुमार, सारिका, सुजाता एवं काफी संख्या मे छात्र – छात्राएं – अभिभावक गण उपस्थित रहे।